धरती की ओर आ रहा 150 फीट का विशाल उल्कापिंड

धरती की ओर आ रहा 150 फीट का विशाल उल्कापिंड
X

कई लोगों को अंतरिक्ष, खगोल पिंडों के रहस्यमयी संसार के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे लोगों ने लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बार फिर चौंकाने वाली जानकारी शेयर की है। गौरतलब है कि हमारी धरती के आसपास अंतरिक्ष में भटक रहे उल्कापिंडों व एस्टेरॉयड पर नासा लगातार नजर रखती है। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में पृथ्वी का एक विशाल एस्टेरॉयड (Asteroid) से सामना होगा।

धरती की ओर आ रहे हैं 5 एस्टेरॉयड

नासा के मुताबिक 5 एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहे हैं और दो एस्टेरॉयड तो धरती के काफी करीब भी पहुंच चुके हैं। नासा का एस्टेरॉयड वॉच डैशबोर्ड खास तौर से उन एस्टेरॉयड और धूमकेतुओं को ट्रैक करता है, जो पृथ्वी के अपेक्षाकृत निकट पहुंचते हैं या उनके पहुंचने की संभावना होती है। इसी डैशबोर्ड के आधार पर नासा ने अपनी जानकारी शेयर की है।

ये एस्टेरॉयड आ रहे धरती की ओर

एस्टेरॉयड 2023 FU6

यह एक एक छोटा 45 फुट का एस्टेरॉयड पृथ्वी के अपने निकटतम बिंदु 1,870,000 किलोमीटर की दूरी पर आ रहा है।

एस्टेरॉयड 2023 FS11

नासा के मुताबिक 82 फुट का एस्टेरॉयड 6,610,000 किलोमीटर के अंतर से पृथ्वी के पास से गुजरेगा। यह फिलहाल धरती से काफी ज्यादा दूरी पर हैं लेकिन धरती की ओर तेजी गति से आ रहा है।

Next Story