दो दिवसीय रसायन चूर्ण के शिविर में 150 रोगी लाभान्वित

दो दिवसीय रसायन चूर्ण के शिविर में 150 रोगी लाभान्वित
X

भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा लगाये गये रसायन चूर्ण के शिविर में 150 रोगी शिविर में लाभान्वित हुये। इस शिविर में 45 साल से ऊपर के रोगी आये। सभी रोगियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु व सभी मौसमी बिमारियों से निजात दिलाने के लिये चूर्ण वितरित किया। यह चूर्ण ’अपना घर’ वृद्धाश्रम, केशव हॉस्पिटल रोड़ पर भी दिया गया।
                  समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की। इस शिविर में सुभाष गर्ग व लादू माली ने सेवाऐं दी।

Next Story