जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 151 यूनिट रक्त का हुआ संकलन

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 151 यूनिट रक्त का हुआ संकलन
X


चित्तौड़गढ़। शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित सामुदायिक भवन में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। आशिक ए रसूल कमेटी के तत्वाधान में सर्व समाज के रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। कमेटी के मोइन खान ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कमेटी के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध करवाया जायेगा। साथ ही कमेटी के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी न आए। रक्तदान शिविर में श्री सांवरियाजी राजकीय ज़िला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी अनिल सैनी व मेल नर्स महेश कुमार, टेक्निकल असिस्टेंट आबिद हुसैन, सहजाद हुसैन ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए रक्त का संकलन किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदाता को कमेटी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, मौलाना शमशाद कादिरी, महावीर सिंह तंवर, राजीव सेन, नारू खान, मुबारिक भाई, तालिब अहमद, राजू भाई, जाहिद हुसैन, आसिफ खान, मोइनुद्दीन, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व रक्तदाता उपस्थित रहे।
 

Next Story