29वे वार्षिकोत्सव में  156 समितियां एवं प्रतिभाएं हुई सम्मानित

29वे वार्षिकोत्सव में  156 समितियां एवं प्रतिभाएं हुई सम्मानित
X

 भीलवाड़ा BHN. सच्ची सेवा करने से ही मन को संतुष्टि मिलती है यदि समाज में मन से सेवा की जाए तो उसके निश्चित रूप से अच्छे परिणाम आते हैं दिखावटी, कोरी सेवा से दूर रहकर गरीब व असहायो की मन से सच्ची सेवा होनी चाहिए यह बात श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के 29 वें वार्षिकोत्सव समारोह मे पारितोषिक वितरण, सम्मान समारोह, वन भ्रमण, स्नेह भोज भिक्षु विहार ,रिंग रोड आरसी व्यास कॉलोनी में आज अतिथियों ने कहीं इससे पूर्व कार्यक्रम के अतिथि प्रमुख उद्योगपति  गोपाल राठी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,    विश्वनाथ सुरेखा इंजीनियर ओ पी हिगड  राधा किशन सोमानी ने भगवान गणेश के दीप प्रज्वलन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 अतिथियों ने एक स्वर में मानवता की सेवा को समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को अनुकरणीय बताई, स्वागत उद्बोधन में समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने समिति के वर्ष भर में आयोजित सेवा कार्यो एवं सामाजिक सरोकार के किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति समिति से जुड़कर संस्कार के कार्यों एवं सेवा कार्यों में योगदान दे सकता है भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कहां की समिति गणपति उत्सव व रक्तदान में विशाल स्तर पर अनुकरणीय कार्य कर रही है प्रमुख उद्योगपति राठी ने इस अवसर पर कहा कि सेवा के इस योगदान में हमारी हर समय आहुति तैयार रहेगीसमारोह में अतिथियों ने समिति की पहली ई- पत्रिका गणपति सेवा का विमोचन भी मोबाइल पर किया

 12 गणेश महोत्सव समितियां हुई सम्मानित 

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गणेश उत्सव समिति सिरकी मोहल्ला,माणिक्य नगर नवकार ग्रीन सोसाइटी कांचीपुरम बालमंडल न्यू पटेल नगर मीरा सर्कल प्रथम ,गणेश उत्सव समिति न्यू पंचेश्वर महादेव चंद्रशेखर आजाद नगर, शिव शक्ति मंडल भोपाल पुरा रोड, रामकृष्ण संजय कॉलोनी ,सुभाष नगर पार्क के पास द्वितीय,व गणेश उत्सव समिति शिव विनायक सेवा समिति कावा खेड़ा, शेरा युवा क्लब किस्नावतो कि खेड़ी,  सालासर बालाजी मंदिर शास्त्री नगर ,जूनियर कॉलेज एल टू सी भीलवाड़ा तृतीय रहे, जिन्हें  सांवरिया सेठ की आकर्षक तस्वीर देकर सम्मानित किया गया

 विशिष्ट सेवा सम्मान 

प्रमुख उद्योगपति राधा किशन सोमानी को सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में वर्ष 2022 में उल्लेखनीय कार्य करने पर समिति द्वारा विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया

*चिकित्सा सेवा सम्मान* समिति द्वारा 12 महीने आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने एवं उल्लेखनीय कार्य करने हेतु चिकित्सक एवं सहयोगी अतिथियों द्वारा सम्मानित किए गए जिसमें डॉ जी एल शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ अमोद प्रसाद शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ आकांक्षा आगीवाल, फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ किरण मीणा ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, डॉ अनुराग शर्मा आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ मोहिनी मीना आयुर्वेद चिकित्सक, डा किरण शर्मा होम्योपैथी चिकित्सक, अंजना शर्मा नर्स आयुर्वेद, सत्यनारायण नुवाल एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट

 श्रीकृष्ण शर्मा पंचगव्य चिकित्सक, डॉ शंकर लाल गाछा दंत चिकित्सक, डॉ विनीत राणावत न्यूरो चिकित्सक कै पगड़ी पहनाकर दुपट्टा पहना स्मृति चिन्ह भेंट किया गया समारोह में शहर व जिले की सभी शेष गणेश आयोजन समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल ,श्रवण जिंदल गोविंदा दालान,  दया शंकर शुक्ला, प्रशांत समदानी, जय किशन मित्तल, बद्री लाल सोमानी, ईन्दू बंसल छीतर मल लड्ढा, प्रशांत समदानी, सुधीर नरेंद्र डाड दिलीप कोगटा आदि उपस्थित थे

कार्यक्रमो का संचालन रोशन लाल देवपुरा ने किया ,आभार समिति मंत्री ओम प्रकाश बुलिया ने दिया समारोह में उद्योगपति, विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्ति, समिति पदाधिकारी, पत्रकारगण व जिले भर के गणेश आयोजन समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे

Next Story