अदाणी मसले पर सरकार को घेरेंगे 16 विपक्षी दल, चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा
X
By - Bhilwara Halchal |3 Feb 2023 5:12 AM GMT
संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अदाणी मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। संसद से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ...
विज्ञापन
अदाणी के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
अदाणी के मसले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
अदाणी के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित हो गई है। अब कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।
Next Story