प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 16 हजार नमो सुरक्षा कवच हेलमेट का होगा वितरण
चित्तौड़गढ़। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अनूठी पहल करते हुए “नमो सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के तहत 16 हजार हेलमेट का निःशुल्क वितरण करके एक रेकार्ड बनाने की तैयारी में है। यह बात संस्थान से जुड़े श्रवणसिंह राव ने शनिवार को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। संस्थान के श्रवणसिंह राव ने बताया कि दुर्घटनाओं में जान के नुकसान को रोकने के उद्देश्य से संस्थान संरक्षक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी की प्रेरणा से 16 हजार निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया जायेगा। इन हेलमेट को नमो सुरक्षा कवच का नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 17 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके लिए लिंक पर क्लिक करके एक फार्म भरकर फोटो के साथ सबमिट करना होगा। रघु शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत संस्थान की इस पहल को रेकार्ड बनाने के लिए इण्डिया बुक रेकार्ड एवं एशिया बुक रेकार्ड की टीम को भी आमंत्रित किया गया है, जो हमारे रिकॉर्ड को वैरिफाई करेगी। संस्थान अध्यक्ष गोविन्द गोपाल ईनाणी ने बताया कि लिंक के माध्यम से रजिस्टर्ड हुए सभी लोगों को हेलमेट का निःशुल्क् वितरण किया जायेगा तथा यह लिंक 16 हजार रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्वतः ब्लॉक हो जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट ने बताया कि संस्थान ने कई रचनात्मक कार्य किये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा हमेशा ही सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती आई है। इस मौके पर वरिष्ठ सलाहकार अनिल शिशोदिया, विनोद चपलोत, पंकज बसेर, हर्षवर्द्धनसिंह रूद, गौरव त्यागी, सुधीर जैन, मनोज पारीक, नीलेश पटवारी, सुनील मेनारिया, कैलाश जाट, अर्जुन जोनवाल, रमेश सुथार आदि उपस्थित थे।