मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 16 वा फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को 16वां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी में राजस्थान का महिन्द्रा कम्पनी के सहयोग से पहला कौशल प्रशिक्षण विकास केंद्र भी खोला गया है। इस सेंटर के एक्सपर्ट्स द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी कौशल में भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे स्वयं को आासानी से कोरपोरेट वर्ल्ड में समायोजित कर लें। देर शाम तक चले कार्यक्रम में फाउंडेशन डे की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इस मौके पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला गया और भावी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी के माहौल, स्टूडेंट्स और फैकल्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी स्टूडेंट्स पढ़ने आते है। यहां पर विधार्थियों मे क्षेत्र, जाति, धर्म और भाषाई आधार पर अनेकता में एकता देखने को मिलती है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। आने वाले समय में लोकतंत्र में सबसे ज्यादा संख्या युवा पीढ़ी की होगी। इसलिए युवा पीढ़ी को प्रत्येक चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। स्टूडेंट्स को अपने अंदर ऐसा कौशल विकास करना चाहिए कि वह रोजगार पाने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने। इससे पूर्व के समय मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ़ अशोक कुमार गदिया, महिन्द्रा कम्पनी से आए अतिथियो में कस्मटर केयर हैड टी.के भारद्वाज और जनरल मैनेजर प्रफुल पांडेय ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्टूडेंट्स को जीवन में सफलता के मंत्र बताए। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विभिन्न क्षे़त्रों से आए अतिथियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी की स्थापना ग्रामीण परिवेश में गरीब और वंचित वर्ग के तबके के विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए की गई थी। टी.के भारद्वाज ने कहा कि इस सेंटर का खोलने का प्रमुख उद्देश्य कौशल विकास के साथ विद्यार्थियों में सकारात्मक भाव पैदा करना है क्योंकि वर्तमान में जो विद्यार्थी पढ़ रहे है उनके अंदर वह तकनीकी कुशलता नहीं है, जिसकी कॉरपोरेट वर्ल्ड को आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य आर. के गदिया, अर्पित महेश्वरी, ओएसडी एच.विधानी, प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी, डी. के शर्मा, डॉ आर. राजासामी, अन्य फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहें।