लाओस में फंसे 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे : जयशंकर

लाओस में फंसे 17 भारतीय स्वदेश लौट रहे : जयशंकर
X

 

लाओस में धोखे में रखकर गैरकानूनी व खतरनाक काम में लगाए गए 17 भारतीय कामगार स्वदेश लौट रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी और लाओस के अफसरों का शुक्रिया अदा किया।

 
जयशंकर ने कहा, मोदी की गारंटी देश-विदेश हर जगह चलती है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को आकर्षक नौकरी के लालच में मानव तस्करों का शिकार बनने के प्रति आगाह किया था।

मंत्रालय ने परामर्श जारी कर दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में नौकरी के अवसर तलाश रहे लोगों से कहा कि वे कोई भी प्रस्ताव स्वीकारने और देश छोड़ने से पूर्व अपने नियोक्ता की पृष्ठभूमि की अच्छी तरह से जांच कर लें। मंत्रालय ने कहा कि कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के झांसे में आकर भारतीय मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। 

Next Story