17 शिक्षक निलंबित, पांच गेस्ट टीचर टर्मिनेट, 10वीं की परीक्षा में करा रहे थे सामूहिक नकल
खरगोन जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र में नकल मामले के बाद संलिप्त शिक्षकों के निलंबन के आदेश कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जारी कर दिए हैं। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया, संयुक्त दल की ओर से परीक्षा केंद्र सिरवेल पर जांच के दौरान कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में परीक्षा केंद्र और उसके आसपास की गतिविधि संदिग्ध पाई गई थी।
वहीं, जनजाति कार्य विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया, परीक्षा केंद्र के पास एक सुनसान मकान में कुल नौ व्यक्ति कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर लाकर गाइड के पन्नों को फाड़ रहे थे। साथ ही कार्बन पेपर लगाकर अपनी हैंड राइटिंग में ऑब्जेक्टिव कुछ लिख रहे थे। इस दौरान व्यक्तियों से किताबें और नकल सामग्री जप्त की गई। दल को देखकर व्यक्तियों ने नकल सामग्री को छुपाने का प्रयास किया गया। लेकिन दल ने इनके पास से समस्त लिखित दस्तावेज परीक्षा का पेपर, फटे हुए उत्तर और लिखे हुए ऑब्जेक्टिव कापियां, चार मोबाइल से फोटो खीचे गए प्रश्न-पत्र और अन्य वस्तुएं जप्त की।