इजरायल में फंसे 18 हजार भारतीय, आज पहली उड़ान

इजरायल में फंसे 18 हजार भारतीय, आज पहली उड़ान
X

नई द‍िल्ली। इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' लॉन्च किया है. बुधवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की है. सरकार ने उन भारतीयों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है, जो घर वापस आना चाहते हैं. गुरुवार को इजरायल से पहला विमान भारतीयों को लेकर उड़ान भरेगा. सरकार इन यात्रियों से कोई किराया भी नहीं ले रही है.

बता दें कि पांच दिन पहले हमास के लड़ाकों ने इजरायल में अचानक घुसपैठ कर दी थी और जमकर बवाल काटा था. वहां शहरों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं, जिससे तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और गाजा पट्टी पर बमों की बारिश कर दी है. इजरायली जवाबी कार्रवाई में करीब 2,150 लोग मारे गए हैं. जबकि इजरायल में 155 सैनिकों समेत 1300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जबकि फिलिस्तीनी पक्ष ने गाजा में मरने वालों की संख्या 950 बताई है.

Next Story