तीन हजार की आबादी के गांव में 19 कोरोना पॉजीटिव मिले, ग्रामीणों ने किया स्वैच्छिक बंद

तीन हजार की आबादी के गांव में 19 कोरोना पॉजीटिव मिले, ग्रामीणों ने किया स्वैच्छिक बंद

आकोला (दुर्गा पारीक)। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। छीपों का आकोला गांव में एक साथ 19 पॉजीटिव मिलने के बाद गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है।
जानकारी के अनुसार छीपों का आकोला गांव की आबादी करीब तीन हजार है। बुधवार को गांव में वायरल, खांसी व बुखार के रोगियों की सैंपलिंग की गई। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 19 जने कोरोना संक्रमित पाए गए। चिकित्सा विभाग, पंचायत समिति, कोटड़ी डिप्टी व तहसीलदार छीपों का आकोला पहुंचे। सभी संक्रमितों को क्वारंटीन कर दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों को धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है। गांव के बाजार व गलियां सूनी पड़ी हैं। सभी अपने घरों में हैं।

Read MoreRead Less
Next Story