19 किलो डोडाचूरा व बाईक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

19 किलो डोडाचूरा व बाईक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक मोटर साईकिल सवार से 19 किलो डोडाचुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में राशमी थानाधिकारी मय जाप्ता के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए माली खेडा नर्सरी पहुंचे। नर्सरी में भटवाडा की तरफ से एक शख्स मोटरसाईकिल पर पीछे कपडे का बौरा रखकर आता नजर आया, जिसको रुकवा कर मोटर साईकिल के पीछे पड़े बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें 19 किलो अवैध डोडाचूरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी भटवाडा थाना गंगरार निवासी उदयलाल पुत्र बालू लाल भील को गिरफतार कर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है। 
 

Next Story