गुटखा व्यापारी का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में 2 फरार आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर के एक गुटखा व्यापारी का अपहरण कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
कोतवाल पुष्पा कासौटिया ने बीएचएन को बताया कि शास्त्री नगर निवासी गुटखा व्यापारी ललित कुमार कृृपलानी 24 सितंबर 2022 को ऑफिस से दोपहर 2 बजे बाइक से खाना खाने घर जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मारकर जबरन कार में बिठाकर अपहरण कर लिया। 2 घंटे बाद ललित के पिता रमेश कृपलानी को फोन कर बेटे को छोडऩे के लिए 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच कर ललित को मुक्त करवाया था। इसे लेकर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने आदि आरोपों के तहत केस दर्ज किया था। कासौटिया ने बताया कि मामले में लक्ष्मण माली पुत्र मथुरा माली निवासी मालीखेड़ा व बड़े मंदिर के पास सांगानेर निवासी किशन पुरी पुत्र मदनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
