2 दिवसीस जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
निम्बाहेड़ा | श्री बाबा रामदेव युवा मण्डल एवं समस्त मेघवाल समाज ग्राम पायरी द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित दिनांक 11 मार्च से 12 मार्च तक 2 दिवसीस जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के बतौर प्रतिनिधि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि सरपंच फलवा भोपराज टांक, पूर्व सरपंच कारुंडा गोपाललाल जाट, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद जावेद खान, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, कारुंडा सरपंच रतनलाल भील, छात्र संघ प्रत्याशी विष्णु मेघवाल, समाज सेवी कालूराम, लवित मेघवाल, राजाराम, जगनाथ अमराना थे । श्री बाबा रामदेव युवा मण्डल एवं समस्त मेघवाल समाज ग्राम पायरी के आयोजनकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सुभाषचंद्र शारदा एवं अतिथियों का उपराना, माल्यार्पण, एवं साफा पहना कर आत्मीय के साथ स्वागत अभिनंदन किया। 2 दिवसीस जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। अतिथियों ने कबड्डी में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ करवाया। अतिथियों ने कबड्डी विजेता टीम पारलिया कों 5100 रु नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी और उपविजेता टीम पायरी कों 2100 रु एवं ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर किशनलाल मेघवाल, मोहन मेघवाल, देवीलाल मेघवाल, गिसालाल मेघवाल, बगदीराम मेघवाल, भेरूलाल मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, उदयराम मेघवाल, संभूलाल मेघवाल, हजारीलाल मेघवाल, प्रभुलाल मेघवाल, ओगड़ मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, गोपाललाल मेघवाल, लक्मण मेघवाल सहित बडी संख्या में ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।