दिल्ली के इलाके में 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

दिल्ली के इलाके में 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 
X

 दिल्ली के वेलकम इलाके के कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार रात करीब 2 बजकर 16 मिनट पर हुए। मलबे में तीन मजदूर दब गए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई और एक घायल है।

उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि, 'जीटीबी अस्पताल में दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि एक मजदूर श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है।'

स्टेशन ऑफिसर अनूप ने कहा, "हमें एक इमारत ढहने की सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची। मलबे में तीन मजदूर दबे हुए थे।''

Next Story