2 आतंकियों का खात्मा, ऑपरेशन जारी

2 आतंकियों का खात्मा,  ऑपरेशन जारी
X

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथा दिन भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बारामूला में भी आतंकियों और सुरक्षा बालों में बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां पर तीन आतंकवादी देखे गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह ट्वीट कर बताया कि बारामूला जिले के उरी के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों, सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।


बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में शनिवार को आतंकवादियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह एनकाउंटर सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान हथलंगा इलाके में चला जा रहा है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी है। बारामूला जिले के उरी के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों, सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियोें को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यहां सेना ने कुछ आतंकियों को घेर रखा है। वहां पर लगातार गोलीबारी हो रही है।

Next Story