निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों को मिले नए वीडीओ
निम्बाहेड़ा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान के 28 मार्च, 2023 को जारी पत्र के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 के अन्तर्गत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के पद हेतु सफल रहे अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए प्रतिक्षारत 20 अभियर्थिंयों को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में पदस्थापना के आदेश जारी कर प्रधान बगदीराम धाकड़ ने नियुक्ति पत्र सौंपे।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व उपप्रधान अशोक जाट ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार निम्बाहेड़ा पंचायत समिति को अभ्यर्थियों का आवंटन किये जाने से राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 एवं 1996 के नियम 276 के अन्तर्गत पंचायत समिति निम्बाहेड़ा की प्रशासन एवं स्थापना समिति बैठक 12 अप्रेल, 2023 को आयोजित कर नवपदस्थ अभ्यर्थियों को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति अंतर्गत अरनोदा, कारुंडा, बिनोता, रानीखेड़ा, निम्बोदा, जावदा, कनेरा, भगवानपुरा, नरसिंहगढ़, गादोला, सरसी, अरनिया जोशी, टाई, जलिया, मांगरोल, बांगरेड़ा, मीण्डाना, बरडा, मरजीवी एवं फाचर अहिरान के ग्राम विकास अधिकारी के पद पर दो वर्ष के परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में पूर्णत: अस्थायी तौर पर पदस्थापित किया गया है।
इस अवसर पर मंगलवार को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने नवपदस्थ 20 अभियर्थियों में से 14 को नियुक्ति पत्र जारी कर उनको शुभकामनाऐं प्रेषित की। नवपदस्थ वीडीओ को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान विकास अधिकारी सविता राठौड़, पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, बांगरेड़ा सरपंच राजेश धाकड़, कोटड़ी कलां सरपंच पारस जैन, सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा जलिया, राधेश्याम टेलर केली, सहायक अभियंता अनिल जैन सहित पंचायत समिति के कार्मिक मौजूद रहे।