उर्स पर हुआ 201 यूनिट रक्तदान

उर्स पर हुआ 201 यूनिट रक्तदान
X


चित्तौड़गढ़। गोल प्याऊ स्थित हजरत काजी चल फिर शाह र. अ. की दरगाह में उर्स के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। दरगाह कमेटी सदर हाजी सैय्यद दौलत अली ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया। अमानत अली ने बताया कि 201 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे 190 पुरुषों ने व 11 महिलाओं ने रक्तदान में भाग लिया। रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट व प्रशस्ति पत्र दिया गया। रक्तदान में काजी पिया ब्लड फाउंडेशन व भिश्ती सक्का अब्बासी महासभा व युवाओं का सहयोग रहा। इस अवसर पर हाजी सैय्यद दौलत अली, शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा, सैय्यद इनायत अली, सलीम अशरफी, इस्माइल मंसूरी, रफीक नागौरी, सैय्यद इमरान अली, सैयद अकरम अली, जाकिर कुरैशी, साजिद नागौरी ने रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंट किये। अब्बासी समाज के फ़तेह मोहम्मद, मोहसिन अब्बासी, मुबारिक खान, फरीद खान, रशीद अब्बासी, कालू भाई, जाहिद मदानी, आसिफ गौरी, अजहर अशरफी, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हाफिज आदि युवा व्यवस्था में उपस्थित रहे। मेडिकल टीम में डॉ अनिल सैनी, पप्पु शर्मा, आबिद हुसैन पठान, शहजाद हुसैन नीलगर, दिनेश साहू, भानु मंगल, आदिल हुसैन पठान आदि सदस्य उपस्थित रहे।
 

Next Story