शिविर में 2022 यूनिट रक्तदान

शिविर में 2022 यूनिट रक्तदान

बिजौलियां हलचल न्यूज
इस आयोजन को रक्तदान शिविर कहना इस आयोजन के लिए सम्मान जनक वाक्य नहीं होगा, यह तो रक्तदान महोत्सव है और ऐसा रक्तदान महोत्सव मैंने मेरी जिंदगी में नहीं देखा। इस आयोजन के लिए पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के साथ ही सभी रक्तदाताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह बात राज्य मंत्री राम सिंह मीणा ने कही।
वे शुक्रवार को बिजौलिया में स्व. सुषमा देवी धाकड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित 11वें रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शिविर में 2022 यूनिट रक्तदान हुआ जो राजस्थान में अब तक का रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि स्व. सुषमा देवी पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ की पत्नी व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की माता थीं। रक्त संग्रहण एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर, कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक कोटा, अग्रवाल ब्लड बैंक कोटा, राजकीय जिला चिकित्सालय बूंदी, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक उदयपुर, रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक भीलवाड़ा, अरिहंत चिकित्सालय ब्लड बैंक भीलवाड़ा व महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीमें रक्त संग्रहण करने पहुंची।

Read MoreRead Less
Next Story