जयपुर ज्वैलरी शो के 20वें संस्करण का आयोजन 23 से 26 दिसंबर तक होगा

X
By - Bhilwara Halchal |15 Dec 2022 12:35 PM
जयपुर, देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो “जयपुर ज्वलैरी शो” (जेजेएस) के 20वें संस्करण का 23 से 26 दिसंबर तक जयपुर में आयोजन किया जायेगा।
जेजेएस सचिव राजीव जैन ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय जेजेएस का आयोजन 'एमरल्ड…टाईमलेस एलिगेंस' थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जायेगा। श्री जैन ने बताया कि जेजेएस के मुख्य अतिथि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में एमडी-इंडियन ऑपरेशंस एशर ओट्टामूचिक्कल होंगे और वह 23 दिसम्बर को पूर्वाह्न ग्यारह बजे इसका उद्घाटन करेंगे। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन विपुल शाह और अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन आशीष पेठे जेजेएस के विशिष्ट अतिथि होंगे
Next Story