भाजपा के पूर्व पार्षद् सहित 21 कार्यकर्ताओं ने थामा आप पार्टी का दमन

भाजपा के पूर्व पार्षद् सहित 21 कार्यकर्ताओं ने थामा आप पार्टी का दमन
X

निंबाहेड़ा/ चित्तौड़गढ़। राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान की आवाम को मजबूत सुशासन एवं भ्रष्टाचार मुक्त लोकतंत्र उपलब्ध करवाने के लिए केजरीवाल की गारंटी कार्यक्रम 4 सितंबर को जयपुर मुख्यालय पर आयोजित होगा, जिसके तहत राजस्थान के समस्त शहरों में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं महत्वपूर्ण मीटिंगों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में निंबाहेड़ा शहर के कमधज नगर स्थित पार्टी के कार्यालय में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल की अध्यक्षता में एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयुक्त सचिव किसान विंग के अभियंता अनिल सुखवाल एवं लोकसभा अध्यक्ष कालूराम मीणा रहे। जिला अध्यक्ष चंदेल ने कहा कि निंबाहेड़ा विधानसभा जिले में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विधानसभा होने के बावजूद भी लगभग 80% जनता तक मूलभूत सुविधा जैसे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क इत्यादि सुविधा तक भी पहुंचाने मे सरकार के स्थानीय मंत्री नाकाम रहे। निंबाहेड़ा क्षेत्र में स्थापित फैक्ट्रियां चाहती है की स्थानीय लोगों को रोजगार मिले लेकिन भाजपा एवं कांग्रेस के बड़े नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर स्वयं ठेकेदार बन जाते हैं तथा निंबाहेड़ा शहर की आवाम को फैक्ट्री की धूल धूंआ खिलाने पर मजबूर कर रखा है और स्थानीय उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को इन फैक्ट्रियों में रोजगार नहीं दिलाकर शिक्षित युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से जिला बदर कराने पर मजबूर कर रखा है।  इसी प्रकार सरकार को भी निंबाहेड़ा की जनता से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं रहा है, इन्हीं परिस्थितियों से त्रस्त होकर निंबाहेड़ा शहर की आवाम भारी संख्या बल के साथ पूर्व पार्षद सहित 21 कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने की गारंटी ली है । इसी कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें निंबाहेड़ा शहर का जिम्मा पूर्व पार्षद् फिरोज मेव को बतौर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर आग्रह किया गया है कि नगर में आम जनता की समस्याओं को आम आदमी पार्टी के बैनर तले संविधान  के दायरे में रहते हुए समाधान करें , इसी के साथ नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उस्मान खान को,  नगर सचिव की जिम्मेदारी प्रकाश चंद्र एवं प्रहलाद साहू को, तथा नगर प्रवक्ता की जिम्मेदारी समद अंसारी को देकर पार्टी का सम्मान प्रतीक केप पहनकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष हरीश माली एवं कपासन ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जाट ने सभी आगंतुकों को पार्टी का सम्मान प्रतीक चिन्ह केप पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नगर के सिराज खान द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से जफर उस्ताद, अयूब खान, अनवर खान, अब्दुल हमीद, मोहम्मद यूसुफ, दिनेश दशोरा, राकेश भट्ट गोविंद कुमार, बालकिशन, साकिर खान, अनीस खान, नफीस मेव, अयूब अब्बासी, बसंत चौरासी, मुंशी खान, मन्नू खान, शरीफ खान, पवन सिंह, एडवोकेट समद खान, उस्मान खान, रोशन भाई (कालू), उमेश कुमावत, बलवीर जांगिड़, युगल साहू, जयराम मीणा, दिनेश कुमार, फजल मेव, फरहान, पप्पू भाई, जिशान भाई,  गुड्डू भाई मिस्त्री, चांदमल शर्मा, राजा भाई आदि सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Next Story