जिं़क मजदूर संघ द्वारा आयोजित शिविर में 211 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ एवं जिला मेटल माइंस मजदूर संघ द्वारा संघ के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर मजदूर संघ कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ घनश्याम सिंह राणावत एवं चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड कमोद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे। हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारियों और व्यापारिक भागीदारों द्वारा कुल 211 यूनिट रक्तदान किया गया। महिला रक्तदाताओं, श्रमिको के परिजनों ने भी उत्साह से भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहन हेतु उपहार भी दिया गया। इस अवसर पर एचआर हेड अनूप कुमार, एचआर के ममता शर्मा, एसएस सोनी, डॉ चेतन तांबे, डॉ राजकुमार सुहालका, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एसके मौड, रणजीत सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान, पदाधिकारी देवीलाल राठौड़, दिलीप सिंह सिसोदिया, प्रधुम्न सिंह, घनश्याम पुरोहित, बालकिशन माली, सत्यनारण खटीक, उदयलाल ओझा, शान्ति लाल शर्मा, शोभा लाल, शंभु मेनारिया, मोहन वैष्णव, गोपाल वैष्णव, सांवलिया चिकित्सालय के ब्लड बैंक के डॉ अनिल सैनी, लीलाशंकर, दिनेश साहू, महेश शर्मा सहित चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ एवं जिला मेटल माइंस मजदूर संघ की कार्यकारिणी एवं बडी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।