चिकित्सा शिविर में 214 ग्रामीण लाभान्वित

चिकित्सा शिविर में 214 ग्रामीण लाभान्वित
X


चितौड़गढ़। सगरा माता प्रांगण में युथ फ़ोर चेंज एवं जीबीएच हॉस्पिटल उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ गंगरार थानाधीकारी शिव लाल मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आरोग्यम अभियान के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर में नेत्र, दंत, अस्थि, स्त्री रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। गम्भीर रोगियों को आगे की जाँच एवं उपचार हेतु उदयपुर रेफ़र किया। अध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने थानाधिकारी मीणा का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना औढ़ा कर स्वागत किया। ओम् प्रकाश आचार्य, देव किशन जाट, मनोज मीणा ने सम्बोधित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर गोपाल दाधिच, नितिन त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, हितेश चतुर्वेदी, सत्यनारायण जाट, अंकित माहेश्वरी, भेरूजाट, सचिन त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, दिलख़ुश, प्रकाश शर्मा ने सेवाए दी।
 

Next Story