सूडान में सेना और आरएसएफ में संघर्ष के बीच ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमला, 22 की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |9 July 2023 7:08 AM IST
सूडान में सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच चल रहे संघर्ष के बीच ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सप्ताह भर चले संघर्ष में अब तक के सबसे बड़ा हमल माना जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमला शनिवार को राजधानी खार्तूम के पास के शहर ओमडुरमैन के आवासीय क्षेत्र में हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। यह हवाई हमला सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच राजधानी और अन्य शहरों में हुई सबसे घातक झड़पों में से एक है। खार्तूम में पिछले महीने हवाई हमले में पांच बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हुई थी।
Next Story
