24 घंटे में 223 एमएम बारिश दर्ज

24 घंटे में 223 एमएम बारिश दर्ज
X

चित्तौडगढ़। जिले में रविवार से एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू हो गया है। जिले में सोमवार सुबह 8 बजे तक 22& एमएम वर्षा दर्ज की गई है। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चित्तौडगढ़़ में &1 एमएम, बस्सी में 26 एमएम, गंगरार 18 एमएम, कपासन 9 एमएम, भूपालसागर 22 एमएम, राशमी एवं भदेसर में 15 एमएम, बेगूं 50 एमएम, भैंसरोडगढ़़ 6 एमएम, निंबाहेड़ा व डूंगला में 10 एमएम तथा बड़ीसादड़ी में 11 एमएम वर्षा दर्ज की गई।

Next Story