पट्टा वितरण में 225 आवेदक लाभान्वित
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित कर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 225 पट्टे का वितरण लाभार्थियों को किया गया। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा बुधवार को पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष जाड़ावत, अध्यक्षता सभापति संदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश मूंदड़ा,ं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम जाट थे। जाड़ावत ने तीन हजार पट्टे का लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई देते हुएा खनिज भवन के सामने स्थित परिवारों को भी शीघ्र पट्टा वितरण किए जाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला यह बजट ऐतिहासिक होगा, जिसमें गरीब एवं मध्यम वर्ग को राहत बचत और बढ़त के उद्देश्य की पूर्ति होगी। इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद रमेश नाथ योगी, सुमंत सुहालका, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चैहान, देवराज साहू, अमानत अली, जाकिर हुसैन, अशोक वैष्णव, शैलेंद्र सिंह, राजेश सरगरा, विजय चैधरी, सुशील जटिया, नगेंद्र सिंह राठौड़, राजेश सोनी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।