शिविर में 234 आशार्थियों को मिला रोजगार

शिविर में 234 आशार्थियों को मिला रोजगार
X


चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित जिला उद्योग केंद्र, आई.टी.आई. एवं आर.एस.एल. डी.सी. के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन हाट बाजार में आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के आयोजकों एस.एस.सी.आई., उदयपुर, जी 4 एस, गुरुग्राम, मैनेजमेंट, उदयपुर, जुबिलेंट फर्टिलाइजर, सिंहपुर, नितिन स्पिनर्स, बेगूं, पेट फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, स्टार कोट्स पीन, गंगरार, बी.एम. टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड,  चित्तौड़गढ़,  एल.एम.टी., अहमदाबाद, एग्री ट्रेड इंडिया ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, चित्तौड़गढ़, एन.आई.आई.टी. गुरुग्राम एवं भारतीय जीवन बीमा निगम, चित्तौड़गढ़ इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षरता लेकर मौके पर ही, रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, सुरक्षा प्रहरी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, अकुशल कर्मकार एवं आई.टी.आई. तकनीशियन के पदों पर 234 आशार्थियों को रोजगार का प्रारंभिक अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम लिमिटेड द्वारा आशार्थियों को कौशल प्रशिक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई गई।  
 

Next Story