2392 किसानों को अनुदान पर मिलेंगे चाफ कटर एवं रिज बेट प्लांटर
X
By - Bhilwara Halchal |12 July 2023 10:46 AM GMT
चित्तौड़गढ़, । जिले मे वित्तीय वर्ष 2023-24 मे पशुपालक किसानों की आय में बढोतरी हेतु अनुदान पर 1989 चाफ कटर व 403 रिजबेड प्लांटर उपलब्ध कराये जाने है। अजा, अजजा, लघु सीमांत एवं महिला कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 हजार रुपए हस्त चलित चाफ कटर एवं 10 हजार रुपए पावर ऑपरेटर चाफ कटर खरीदने पर देय है एवं सामान्य श्रेणी के कृषकों को लागत का 40 प्रतिशत या अधिकतम 4 हजार रुपए हस्त चलित एवं अधिकतम 8 हजार रुपए पावर ऑपरेटेड चाफ कटर खरीदने पर अनुदान मिलेगा।
अजा, अजजा, लघु सीमांत एवं महिला कृषकों को लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम 26250 रुपए लाईट वेट रिज बेड प्लांटर एंव 33750 रुपए हेवी वेट रिज बेड प्लांटर खरीदने पर देय है एवं सामान्य श्रेणी के कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 17 हजार 500 रुपए लाईट वेट रिज बेड प्लांटर एवं अधिकतम 22 हजार 500 रुपए हेवी वेट रिज बेड प्लांटर खरीदने पर अनुदान मिलेगा।
इसके लिए कृषकों को जनाधार कार्ड, कोटेशन जमाबंदी, बिजली का बिल, ट्रैक्टर की आरसी इत्यादि दस्तावेजों के साथ राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान का आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए।
कृषकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी। प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के 45 दिवस के भीतर कृषक किसी भी पंजीकृत कृषि यंत्र विक्रेता से चाफ कटर खरीद कर साथ में बिल लेकर आवें, जिसके बाद कृषि पर्यवेक्षक द्वारा सत्यापन किया जाकर पत्रावली ऑनलाईन कार्यालय में भिजवाये जाने पर वित्तीय स्वीकृति जारी कर कृषक को अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।
Next Story