24 युवाओ ने रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया

X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2022 5:24 PM
भीलवाड़ा।सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की मुहिम तहत 24 युवाओ ने रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया ।
संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से रामसनेही ब्लड बैंक पहुचकर रक्तदान कर मानव सेवा संकल्प लिया । रक्तदान जागरूकता का अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए पूजा विजयवर्गीय ने भाई चित्रांशु विजयवर्गीय सहित रक्तदान कर जरूरतमंदों को समर्पित किया। रक्तविर राजेश पंवार, अमन पाराशर, श्याम कुमावत ने दुर्लभ रक्त समूह की ततकाल आवश्यकता होने पर रक्तदान किया । निजी चिकित्सलाय में एडमिट रोगी के लिए फ्रेश ब्लड की आवश्यक्ता होने पर बनवारी वैष्णव, शिक्षक अंकुर काष्ट , आशीष सैनी ने रक्तदान कर रोगी के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी ।
Next Story