पिकअप से 240 किलो डोडा चूरा बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करीब 5 लाख रुपये किमत का 240 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो बोलेरो पिकअप, ऐस्कोर्ट करते हुये वरना कार एवं मोटरसाईकिल जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह मय जाब्ता हेड कानि. शिवलाल, कानि.बलवन्तसिंह, कानि. सुरेन्द्रपाल, हेमव्रतसिंह, बबलु कुमार, भजनलाल एवं डीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा की तरफ से कार आई जिसको रुकवाया गया जो चालक काफी घबराया हुआ होकर उसके पीछे पीछे ही दो पिकअप आयी जिनका कार चालक द्वारा ऐस्कोर्ट करना पाया जाने से तथा दोनो पिकअप को चैक किया तो बॉडी के नीचे फर्श मंे बनी स्कीम में अवैध पदार्थ भरे होने की पुर्ण संभावना होने से कार चालक व दोनो पिकअप चालकों को रोककर पुछताछ की गई तथा मोबाईल चेक किये तो तीनों ही एक ही गांव के होकर मोबाईल में आपस में वार्ता होना पाया गया तथा कार चालक द्वारा अपने आगे भी मोटरसाईकिल द्वारा ऐस्कोर्ट करना बताया जिस पर मोटरसाईकिल चालक को डिटेन कर पुछताछ की गई जिस पर चारों द्वारा अवैध पदार्थ का परिवहन करने की संभावना होने से वाहनों को थाना परिसर में लाकर पिकअप के डाले पर रखे लोहे के पाईप की सहायता से पिकअप बॉडी को उपर कर चैक किया तो नीचे स्कीम में काले व कॉफी कलर के प्लास्टिक कट्टों में कुचला हुआ डोडाचुरा भरा पाया गया। दोनो पिकअप में कुल 240 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर पिकअप चालक रामकिशन पिता मदनलाल भील, शौकीन पिता हिम्मतलाल भील, दिलखुश पिता रामेश्वर गायरी निवासी मोड़ी माता थाना जावद जिला नीमच एवं रतनलाल पिता मीठुलाल गायरी निवासी रेवलिया कला थाना भदेसर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन, वरना कार एवं मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि सुरेन्द्रपाल, हेमव्रतसिंह एंव हेड कानि भुपेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही है।