दशहरा पर 25 फ़ीट रावण का पुतला जलाया जाएगा

X
By - Bhilwara Halchal | IST
जहाज़पुर। पंडेर उप तहसील के जामोली ग्राम पंचायत के बदन पुरा गांव में हर साल की भांति इस बार श्री बजरंग रामलीला कला मंडल द्वारा शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है समाज सेवक केदार कहार ने बताया कि काफी बरसों से श्री बजरंग रामलीला कला मंडल द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाता है नवरात्रा के सातवें दिन राम हनुमान मित्रता, राम सुग्रीव संवाद, बाली सुग्रीव युद्ध, हनुमान का लंका प्रवेश, का मंचन किया गया आयोजक अध्यक्ष रामकिशन कहार उपाध्यक्ष गिरिराज कहार, रामनिवास कहार,केदार कहार चौथ मल कहार आदि मौजूद रहे। दशहरा पर 25 फुट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा ।
Next Story