गुलमर्ग में रोपवे की सवारी के दौरान फंसे 250 पर्यटक, पुलिस ने दस घंटे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुलमर्ग में गंडोला की सवारी के दौरान फंसे 250 पर्यटकों को रात भर चले बचाव अभियान के बाद शुक्रवार को सुरक्षित निकाल लिया। सभी पर्यटक गंडोला की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए वीरवार की शाम गए हुए थे।
इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण फेज 2 अफरवात में सभी फंस गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने रात भर बचाव अभियान चलाया और शुक्रवार को सभी पर्यटकों को सुरक्षित गुलमर्ग बेस पर पहुंचा दिया।
पर्यटकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले इस साल मई में जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गुलमर्ग के कांगडोरी इलाके में फंसे चार बच्चों वाले एक पर्यटक परिवार को बचाया था। तेलंगाना से पर्यटक गुलमर्ग पहुंचे और गंडोला की सवारी के लिए गुलमर्ग के कांगडोरी गए। गंडोला फेज दो लौटते समय परिवार रास्ता भटक गया और कांगदूरी इलाके में फंस गया।