श्री सांवरिया मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया

भीलवाड़ा - आजादनगर में श्री सांवरिया मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री सांवरिया मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर सांवरिया सेठ का अभिषेक हुआ। भजन व 56 भोग का आयोजन मंदिर मंदिर प्रांगण में हुआ। भक्तों रेला मौजूद था । आरती व भोग का वितरण हुआ । विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी , वार्ड नंबर 20 के पार्षद राजेंद्र पोरवाल पधारे, इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण सिंह भल्ला , कोषाध्यक्ष सुरेश व्यास , ट्रस्टी जगदीश पुरोहित , बाबूलाल सुथार ,धीरज शर्मा उत्सव कमेटी सदस्य कन्हैयालाल ओक्षा ,सांवरमल पांडे , राजू सुथार ,भगवती लाल गुर्जर , कन्हैया लाल ओक्षा, पूर्व पार्षद गोविंद राठी , मनीष सांखला बड़ी संख्या में रक्तदान देने के लिए युवा व महिलाएं रक्त देने के लिए रेला लगा।
उत्सव कमेटी सदस्य कन्हैयालाल ओझा ने बताया कि सांवरिया मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं इस अवसर पर भजन व छप्पन भोग का आयोजन के साथ ही विशाल रक्तदान शिविर में 101 यूनिट का टारगेट है। कार्यक्रम में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी भी पधारे। एक मंदिर की खास बात यह की सांवरिया मंदिर में यह मूर्ति इतनी चमत्कारी है जो भी भक्त एक बार दर्शन करने आता है वो इसका दीवाना हो जाता है। बड़ी संख्या में भजन कीर्तन में महिलाएं उपस्थित थी।