रिहायशी मकान से 27 किलो अफीम व एक क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों राजस्थान ईकाई द्वारा नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बोद्ध के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स ब्यूरों चित्तौड़ व कोटा के डी के सिंह, तेजमल काठेड़ की संयुक्त टीम द्वारा राशमी क्षेत्र के रिहायशी मकान से 26 किलो 940 ग्राम अवैध अफीम व 121 किलो 150 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स निरीक्षक आर के चैधरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राशमी तहसील के नारायणपुरा निवासी रामेश्वर जाट के रिहायशी मकान पर दी गई दबिश में तलाशी उपरांत उक्त अवैध मादक पदार्थ बरामद कर जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 60 लाख रूपये आका गया है। सीबीएन द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्यवाही मंे नारकोटिक्स टीम के अधीक्षक डी के ंिसंह, टीएम काठेड़, निरीक्षक पंकज कुमार, आर के चैधरी, शैलेष कुमार मिश्रा, दीपांकर कुमार कृष्ण, राजेश बालिया, शकील अहमद खान, मलय कुमार नाथ, आयुष वर्मा, श्रीकांत पटेल, आशीष नागर, गायत्री गोड़िया, सुरेंद्र कुमार, सलील, हेमंत, समरथ मनावा, उपनिरीक्षक रजत कुमार, लिपिक रामगोपाल वर्मा, विष्णुदास शामिल थे।