बजरंगबली को चढ़ाया गया 3 किलो चांदी का गदा
लखनऊ । राम भक्त हनुमान का शस्त्र गदा है. हनुमान जी गदाधारी हैं. इससे ही वह असुरों का संहार करते हैं. त्रेता युग में उन्होंने सभी असुरों का अंत अपने इसी प्रिय शस्त्र से किया था. यही वजह है कि बड़े मंगल पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अद्भुत नजारा देखने के लिए मिला. यहां पर पक्का पुल के करीब स्थित लेटे हुए हनुमान जी की मंदिर में भक्तों ने लगभग तीन किलो का चांदी का गदा चढ़ाया. पूरे मंत्रों के साथ इसका पहले पूजन किया गया. इसके बाद इसे राम भक्त हनुमान के हाथ के पास रखकर उनसे प्रार्थना की गई. फिर इसे अर्पित किया गया.
मंदिर के सचिव डॉ. पंकज सिंह भदौरिया ने इसे अर्पित किया है. पंकज सिंह भदौरिया ने बताया कि क्योंकि हनुमान जी को यह बेहद प्रिय हैं और इसी से उन्होंने अपने आराध्य प्रभु श्री राम के रास्ते में आने वाले सभी कांटो को दूर किया था. ऐसे में आज बेहद शुभ घड़ी थी इसलिए उनको उनका प्रिय शस्त्र अर्पित किया गया है. इस दौरान मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ और हनुमान चालीसा का भी पाठ भी किया गया. इसके बाद भंडारे में सभी को प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुख्य सेवादार डॉ. विवेक तांगड़ी और ऋद्धि किशोर गौड़ समेत सभी मौजूद रहे.
गदा अर्पित करने से होता है लाभ
ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान जी को गदा अर्पित करता है उसे राहु केतु और शनि परेशान नहीं करते हैं. इसके अलावा ऐसा करने वाले को सभी संकटों से हनुमानजी बचा लेते हैं और उसके रास्ते में आने वाले संकटों को अपने इस शस्त्र से दूर कर देते हैं.