जिला स्तरीय समारोह में 3 शिक्षक होंगे सम्मानित
X
By - Bhilwara Halchal |4 Sep 2023 12:52 PM GMT
चित्तोडग़ढ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन में आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में कक्षा 1 से 5 वर्ग में यशपाल सिंह शक्तावत अध्यापक राप्रावि चन्दनपुरा, कक्षा 6 से 8 वर्ग मे मधु जैन अध्यापिका राबाउप्रावि ओछड़ी तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग में पूरणमल जाट व्याख्याता स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय कपासन दामाखेड़ा को सम्मानित किया जायेगा। सहायक परियोजना समन्वयक, लीला चतुर्वेदी ने बताया कि सभी सम्मानित शिक्षकों को निदेशक के आदेशानुसार प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रतीक चिन्ह तथा 11000/ रू. का चैक प्रदान किया जायेगा।
Next Story