गैस लीक से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक घर में गैस लीक होने से एक ही परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना रविवार दोपहर वसई पश्चिम के मानिकपुर में हुई।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। एक की पहचान मोहम्मद आजम के रूप में हुई है। दो अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दे दी है।
बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित पिछले साल मई में इस इमारत में किराए पर रहने आए थे। पुलिस के मुताबिक, वसई (पश्चिम) के मानिकपुर इलाके के नौपाडा में आशा सदन नाम की दो मंजिला इमारत है। रविवार दोपहर को इमारत के एक कमरे से गैस की गंध आने लगी। बदबू तेज होने पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कई बार कोशिश करने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसलिए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
माणिकपुर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने भी आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसलिए घर का दरवाजा तोड़ दिया गया। घर में तीनों युवक अचेत पड़े मिले। तीनों की मौत हो गई है। दो शव हॉल में और एक किचन में मिला।
मृतक मोहम्मद आजम फल बेचते थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में गैस रिसाव के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मानिकपुर थाने के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब पुलिस टीम घर में घुसी तो वहन तीन शव मिले। चूंकि घर में गैस चालू था, इसलिए माना जा रहा है कि उनकी मौत गैस रिसाव के कारण हुई होगी। मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है।