30 दिवसीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। स्थानीय सत्यनारायण व्यामशाला पर 30 दिवसीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन हर्षाेल्लास के साथ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व सत्यनारायण व्यायामशाला के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिला कुश्ती संघ के रतन गुर्जर ने बताया कि समापन शिविर में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान एवं करण सिंह सांखला थे। मंच संचालन पहलवान गंभीर सिंह राव ने किया। समापन समारोह में बाल पहलवानों व युवा पहलवानों को कुश्ती किट एंव प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर प्रशिक्षक पहलवान महेंद्र सिंह चौहान द्वारा पहलवानों को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में विभिन्न प्रकार के दावों, नियमित व्यायाम द्वारा पहलवानों को विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए गए। समापन समारोह में दिलीप सिंह शक्तावत, मनोहर कुमावत, विजय कुमार, आंचल नागर, सतीश मराठा, रमन वैष्णव, देवीलाल, आशीष माली, विशाल गुर्जर, पवन राणावत, मनीष सोनी रणवीर सिंह, करण भोई, लोकेश गुर्जर, कविता धाकड़, सुनीता धाकड़, संदीप छिपा, पवन माली, मीनू, विश्व राज चौहान, दुष्यंत विनय प्रताप, मयंक, जयंत, अनुराधा, गोपाल धाकड़ आदि उपस्थित रहे।