मुंबई में 30 साल की मॉडल ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद, लिखा- मुझे शांति चाहिए
मुंबई में एक 30 वर्षीय मॉडल ने आत्महत्या कर ली. उनका शव एक होटल में पंखे से लटका मिला. मॉडल के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. फिलहाल पुलिस वर्सोवा पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
मॉडल ने की आत्महत्या
मॉडल ने मुंबई के अंधेरी के लोखंडवाला के एक होटल में कमरा लिया था, जहां उन्होंने आत्महत्या की. मॉडल ने बुधवार को होटल लिया था और अपने लिए ऑनलाइन डिनर भी मंगाया था. मिड-डे से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि वह लोखंडवाला के यमुना नगर सोसाइटी की रहने वाली थी. गुरूवार को सुबह उन्होने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस ने मास्टरकी से मॉडल के कमरे का दरवाजा खोला और उसे पंखे से लटका पाया. पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड लेटर भी मिला. पुलिस के मुताबिक मैं माफी चाहती हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. बस मैं खुश नहीं हूं और अब मुझे शांति चाहिए. हालांकि पुलिस ने ये भी बताया है कि वो कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था
कुछ दिन पहले ही तमिल एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका यानी दीपा ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वो अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान थी और इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया था. पॉलीन की उम्र सिर्फ 29 साल थी. वो कुछ फिल्मों में काम कर चुकी थी.