32 हजार फ्लैट, 1100 लग्जरी, पांच करोड़ तक हाईएस्ट Price.... DDA ला रहा नई स्कीम

32 हजार फ्लैट, 1100 लग्जरी, पांच करोड़ तक हाईएस्ट Price.... DDA ला रहा नई स्कीम
X

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही द्वारका में 32 हजार फ्लैट वाली नई स्कीम लाने जा रही है. इस स्कीम को 'फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023' नाम दिया गया है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इस स्कीम के तहत अलग-अलग श्रेणी के 32 हजार फ्लैट बिक्री के लिए सार्वजनि

डीडीए ने द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसी जगहों पर अलग-अलग श्रेणियों के 32 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के साथ 'फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023' शुरू करने को मंजूरी दी गई है. इस स्कीम के तहत ऐसा पहली बार होगा, जब लोग 1,100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट खरीद पाएंगे. इनमें द्वारका 19बी के पेंटहाउस   सुपर एचआईजी  और एचआईजी  शामिल हैं.

डीडीए के अध्यक्ष हैं दिल्ली के LG

 इस लोकेशन से लोग अपकमिंग गोल्फ कोर्स का नजारा भी देख सकेंगे. ये सभी फ्लैट ई-नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे. इस स्कीम को लॉन्च करने का निर्णय एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना कर रहे थे. दरअसल, दिल्ली के एलजी डीडीए के अध्यक्ष भी हैं. 

 डीडीए की इस स्कीम का फायदा वह लोग भी उठा सकेंगे, जिनके पास दिल्ली में पहले से कोई फ्लैट या प्लॉट है. हालांकि, ई नीलामी के जरिए फ्लैट्स को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बेचा जाएगा. डीडीए के मुताबिक स्कीम के तहत बिक्री के लिए रखे जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं.

ई-नीलामी के जरिए होगी बिक्री

इसके अलावा द्वारका सेक्टर 14 में 316 एमआईजी फ्लैट और लोक नायक पुरम में 647 फ्लैट ई-नीलामी के जरिए इस स्कीम के तहत बेचे जाएंगे. साथ ही द्वारका सेक्टर 19बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, सेक्टर 14 में 316 एलआईजी फ्लैट और 1,008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोक नायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और नरेला में विभिन्न श्रेणियों में 28 हजार से ज्यादा फ्लैट एफसीएफएस मोड के जरिए पेश किए जाएंगे. नरेला में फ्लैट अलग-अलग चरणों में बेचे जाएंगे.

11.5 लाख से होगी फ्लैट की शुरुआत

अधिकारियों ने कहा कि खरीदार बुकिंग राशि का भुगतान करके तुरंत पसंदीदा इलाके में अपनी पसंद का फ्लैट बुक कर सकता है. बयान में कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11.5 लाख रुपए से शुरू होंगे, एलआईजी फ्लैट 23 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट 1 करोड़ रुपये, एचआईजी फ्लैट 1.4 करोड़ रुपये, सुपर एचआईजी फ्लैट 2.5 करोड़ और पेंटहाउस 5 करोड़ रुपये से शुरू होंगे.

Next Story