भर्ती चयन परीक्षा में 32 युवाओं का चयन

X
By - Bhilwara Halchal |25 May 2023 2:01 PM
उदयपुर, । जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जारी है। भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले के राउमावि लसाड़िया व राउमावि मावली में आयोजित भर्ती शिविर में 98 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें शारीरिक शारीरिक फिजिकल टेस्ट के बाद 32 युवाओं का चयन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली के प्रधानाचार्य मांगीलाल बलाई ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। भर्ती अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में 26 को राउमावि सलूंबर व राउमावि सेमारी, 27 मई राउमावि सराड़ा व राउमावि वल्लभनगर, 28 मई को राउमावि ऋषभदेव व राउमावि झल्लारा और 29 मई को राउमावि फलासिया राउमावि सायरा व राउमावि नयागांव में भर्ती शिविर का आयोजन होगा।
Next Story