जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर हुआ 320 यूनिट रक्तदान
चित्तौड़गढ़। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग व सर्व समाज, तन्जीम के तत्वावधान में प्रताप वॉलीबॉल, गोरा बादल स्टेडियम में 10वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 320 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत थे। अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभापति संदीप शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों का इम्तियाज हुसैन ने स्वागत किया। टीपू सुल्तान युवा कमेटी के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में बोहरा समाज के अध्यक्ष मुस्तफा बोहरा के साथ आई युवा टीम ने भी रक्तदान किया। चन्देरिया, कुम्भानगर, बस्सी, बोदियाना, गणेशपुरा, पंचवटी, स्टेशन, सिपाही मोहल्ला, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, लौहार मोहल्ला, छीपा मोहल्ला, कच्ची बस्ती गांधीनगर के युवाओं ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। श्री सांवलिया जी चिकित्सालय एवं चित्तौड़ ब्लड डोनेट की टीम ने सेवाएँ दी। इस मौके पर शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, अब्दुल गनी, इब्राहीम, मोहम्मद अली, खुसरो कमाल, सलीम अशरफी, सिद्दीक नूरी, मुस्तफा बोहरा, रफीक नागौरी, मोहम्मद अली छीपा, फरीद, मुबारिक खान, सलीम, मोहसीन खान, रमजान छीपा, सादिक नीलगर, अलादीन, इकबाल अब्बासी, लतीफ, हारून, लियाकत, आरीफ खान, पार्षद आरीफ अली, शब्बीर हुसैन, आरीफ खान सहित सभी समाजों के पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।