स्विफ्ट कार से 35 किलो अवैध डोडा चुरा जप्त, एक गिरफ्तार

स्विफ्ट कार से 35 किलो अवैध डोडा चुरा जप्त, एक गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में भरा 35 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीना थाने के जाप्ता एएसआई अमीचन्द, हैड कानि युवराज सिंह, कानि सुभाष, कुंजीलाल व भैरूलाल के साथ गश्ती के दौरान पीछे की तरफ एक कार अचानक धीमे होकर वापस मुडकर जाने लगी, जिस पर वाहन पीछे घुमाकर उक्त कार के चलती हुई के आगे सरकारी वाहन लगा रोका तो उक्त कार का चालक पुलिस वाहन एवं जाप्ता को देखकर नीचे उतर भागकर जाने लगा। थानाधिकारी व जाप्ता ने घेरा देकर पकडा जो काफी घबराया हुआ था। स्विफ्ट डिजायर कार की नियमानुसार तलाशी ली तो वाहन की डिग्गी में कुल 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे पाये गये। कट्टो को वाहन से नीचे उतार कर देखा तो कट्टो में अवैध अफिम डोडा चुरा कुचला हुआ पाया गया। जिस पर उक्त कट्टो का तोल किया तो अवैध अफीम डोडा चूरा कुल 35 किलोग्राम हुआ। वाहन स्विफ्ट कार व बरामद अवैध अफीम डोडा चुरा को जप्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के मस्जिद गली कोटडी पुलिस थाना कोटडी निवासी सुनिल पुत्र कैलाश काबरा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया। अवैध डोडा चुरा के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
 

Next Story