राष्ट्रीय जम्बूरी में जुटे देश-विदेश के 35 हजार स्काउट-गाइड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रीय जम्बूरी में जुटे देश-विदेश के 35 हजार स्काउट-गाइड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी उद्घाटन
X

 राजस्थान  में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आगाज आज होगा. पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल कलराज मिश्र अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्य समारोह 4 जनवरी को दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा. जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट और गाइड भाग लेने पहुंचे हैं. 'शांति के साथ प्रगति' थीम पर यह जम्बूरी हो रही है.

वायुसेना विमान होंगे विशेष आकर्षण
ऐतिहासिक जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी. राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों की संस्कृति और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमानों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण होगा. सुमधुर बैंड संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगे. युवाओं की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. आयोजन में मरु प्रदेश की जीवन शैली को भी कई माध्यमों से जीवंत किया जाएगा. कार्यक्रम में 35 हजार प्रतिभागी एक साथ 18वीं जम्बूरी का थीम गीत गाएंगे. स्काउट व गाइड और अतिथियों के लिए जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे. सात दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा.

67 साल बाद राजस्थान मेजबान
पाली में आयोजित हो रही इस जम्बूरी की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्काउट गाइड (National Scout Guide) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) की जम्बूरी आयोजित हो रही है. 67 साल बाद राजस्थान को इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है. यह प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है. ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश जाता है. राजस्थान में इससे पहले वर्ष 1956 में दूसरी राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक जयपुर में हुआ था.

किराये में 50 प्रतिशत छूट
सीएम अशोक गहलोत ने जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट दी है. जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा वापस आने के लिए निगम की ओर से पाली एवं जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा संचालित की जा रही है, जिससे आवागमन में आसानी हो और परिवहन खर्च भी कम हो.

जम्बूरी स्थल पर व्यापक इंतजाम
राजस्थान में हो रहे भव्य आयोजन के लिए स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की है. जम्बूरी मैदान में 50 बेड का अस्थाई अस्पताल, अस्थाई पुलिस चौकी, विशाल कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रदर्शनी हॉल, हेलीपेड, 80 दुकानों का बाजार, आकर्षक प्रवेश द्वार, विभिन्न गतिविधियों के लिए विशाल एरिना का निर्माण करवाया है. जम्बूरी का डिजाइन पाली के आर्किटेक्ट सुंदर राठौड़ ने तैयार किया है. जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. आयोजन स्थल पर यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की है.

Next Story