38 प्रतिभाएं सम्मानित

38 प्रतिभाएं सम्मानित
X

 

भीलवाड़ा | मदरसा कादरिया सेवा समिति भीलवाड़ा के द्वारा 2023-24 वार्षिक सम्मान समारोह मे मदरसे के बच्चो व बच्चियो को मदरसे के मैलाना अब्दुल मुकतदीर मंजरी साहब और हाफिज शरीफुल कादरी साहब, पूर्व पार्षद जहुर अली डायर, समाजसेवी कय्युम मोहम्मद सक्का की सदारत में वार्षिक सम्मान समारोह मे प् ेज ए प्प् दक ए प्प्प् तक और इम्तिहान मे शामिल तमाम बच्चो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। उक्त इम्तिहान इस्लाम की बूनियादी किताब-1 एवं किताब 2 के इम्तिहान हुए। इस्लाम की बूनियादी किताब-1 मे प्रथम स्थान जिशान मोहम्मद मंसूरी, दूसरा स्थान आफताब आलम, तीसरा स्थान तोफिका बानू ने प्राप्त किया। इस्लाम की बूनियादी किताब-2 मे प्रथम स्थान सानिया
मंसूरी, दूसरा स्थान जेनब खान, तीसरा स्थान अयान मंसूरी ने प्राप्त किया जिनको इनाम मे स्मृति चिन्ह, कुरआन मजीद व उपहार के तौर पर पानी बोतल, ड्रेस कोड आदि देकर सम्मानित किया और दिगर सभी बच्चो को पानी की बोतल (इनाम) देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस सम्मान समारोह मे मदरसा सेवा समिति के सदर इकबाल मंसूरी,
सेक्रेट्री मुबारिक हुसैन रंगरेज, मेम्बरान रसीद मोहम्मद, शेर मोहम्मद, बरकत पठान, मोहम्मद हुसैन पठान, सोनू पठान, मोहम्मद हुसैन शाह, अब्बास मंसूरी, सलीम बिसायती, इरफान सिलावट, उस्मान मंसूरी, इकबाल मंसूरी, बशीर मुगल, हाजी फखरूद्दीन आदि उपस्थित थे।

Next Story