3वी उदयपुर पुलिस रेंज खेल प्रतियोगिता 25 मई से
X
By - Bhilwara Halchal |18 May 2023 12:59 PM GMT
चित्तौड़गढ़। 43वी उदयपुर पुलिस रेंज खेल प्रतियोगिता की तैयारी बैठक गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में आयोजित की गई। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में 25 मई से 27 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज की 7 टीमों के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक सहित कुल 18 प्रकार के खेल व एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। खेल मैदानों का चिन्हीकरण, आवास व्यवस्था आदि समस्त तैयारियां सुनिश्चित की गई है। बैठक में जिला खेल अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story