चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहे 4 भाईयों की हादसे मे मौत

चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहे 4 भाईयों की हादसे मे मौत
X

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज तड़के समृद्धी महामार्ग पर हुए भीषण हादसे में चार भाईयों की मौत हो गयी। दो दिन पहले तेलंगाना में अपने चाचा का अंतिम संस्कार कर सूरत लौट रहे चचेरे भाई हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी जिस कार से लौट रहे थे उसके चालक को नींद आ गई और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना समृद्धी महामार्ग पर छत्रपति संभाजीनगर के करमाड- शेकटा गांव के समीप तड़के करीब तीन बजे हुआ।

 हादसे में मरने वाले चारों चचेरे भाई हैं और गुजरात के सूरत में रहते थे। मृतकों की पहचान संजय गौड़ (43), कृष्ण गौड़ (44), श्रीनिवास गौड़ (38) और सुरेश गौड़ (41) के रूप में हुई है। हालांकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की जान बच गई और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में पीछे बैठा एक बच्चा बाल-बाल बच गया।

गौड़ परिवार सूरत में गारमेंट का बिजनेस करता है। परिवार के एक बुजुर्ग की तेलंगाना में मौत हो गई थी। चारों भाई अर्टिगा कार से अपने चाचा के अंतिम संस्कार में गए थे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी वापस सूरत आ रहे थे। हादसे के संबंध में करमाड थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Next Story