सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल

सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल
X

कानपुर देहात के गजनेर में बृहस्पतिवार भोर सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। वही हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से 1 घायल बच्चे को कानपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया था और कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई थी।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोर सुबह गजनेर के हृदयपुर गांव के पास एक अर्टिगा गाड़ी के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी व 5 लोगों के घायल की सूचना मिली थी। जिसमें तटकराईत्काल मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल माती ले जाया गया है। जहां घायलों में एक बच्ची अंश की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने तत्काल इलाज के लिए हैलेट अस्पताल कानपुर नगर रेफर कर दिया है। वही अन्य चार घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है। वही जिला अस्पताल में घायल ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी और जब तक वह कुछ समझ पाता गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी 

 एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक हादसे की जानकारी हुई थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम के साथ मैं भी मौके पर पहुंचा था। जहां पर एक अर्टिगा गाड़ी पेड़ से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में जय सिंह, प्रिया सेंगर, रन्नु देवी व बच्ची प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही अर्टिगा गाड़ी का चालक व 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर सभी की स्थिति सामान्य है। इनमें से एक बच्चे को कानपुर रेफर किया गया है।

Next Story