झारखंड के गुमला में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
रांची । झारखंड के गुमला के डुमरी में एक पिकअप वैन पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव के सुंदर ग्यार अपनी लड़की की शादी कराकर कल रात 8:30 बजे पिकअप से लौट रहे तभी जरडा गांव के समीप चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी तीन बार पलटकर गड्ढे में जा गिरी।इस दुर्घटना में इरेन्युस किंडो, लड़की के माता-पिता बिरंती देवी, सुंदर ग्यार और एक अन्य सबिता नागेसिया की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को डुमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में से आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है।