भीषण एक्सीडेंट में ४ लोगों की मौत
भिंड। भिंड में भी देर रात भीषण एक्सीडेंट में ४ लोगों की मौत हो गई। यहां एक ट्राला ने दो बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया। इधर दो अन्य हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रौन थाना में बायपास पर परसाला मोड़ के आगे यह हादसा हुआ। ट्राला और दो बाइकों की आमने—सामने की टक्कर हो गई। भीषण भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस तरह मरने वालों की संख्या कुल चार हो गई।
ट्राला की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार एक महिला तो उछलकर सड़क किनारे जा गिरी। एक युवक के सिर में गहरी चोट आई। पुलिस ने बताया कि २४ वर्षीय नीलम देवी के मायके गुलालपुरा में मंगलवार को शादी थी। वे अपने परिजनों के साथ दो बाइकों शादी में जा रहीं थी तभी ये हादसा हो गया।
परसाला मोड़ के पास ट्राला ने सामने से दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। हेमलेट लगाए होने के कारण सुनील बच गए लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार अमरसिंह बघेल की भी मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया।